टीएनपी डेस्क : फिल्मी जगत की सेलेब्रिटीज अपने फैंशन सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. साथ ही शादी हो या पार्टी बॉलीवुड हसीनाएं हमेशा अपने न्यू फैशन स्टेटमेंट से तरह-तरह के आइडियाज भी देती रहती हैं. बी-टाउन की ये डीवाज एक्सपेरिमेंट करने में कभी पीछे नहीं रहतीं और हर रंग के आउटफिट को कैरी करती हैं.
इस बार भी किसी एक्ट्रेस का आउटफिट तो कभी किसी का मेकअप फैशन गोल्स सेट करता रहा है. आज हम ऐसी ही एक्ट्रेसस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने bold आउटफिट पहन कर अपने जोरदार expressions फैंस के दिल पर कहर ढा दिया.
ये हसीनाएं बोल्ड्नेस में नहीं रहती पीछे
ईशा गुत्पा और मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस हमेशा अपने फैंस के लिए बोल्ड तस्वीरें शेयर करती देखी जाती हैं. यंग एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और कियारा आडवाणी भी अपने कैजुअल हो या पार्टी आउटफिट्स सभी को लेकर हमेशा चर्चे में रहती हैं.
बात अगर टीवी से फ़ेम बटोरने वाली हॉट और बोल्ड्नेस के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेसेस निया और हिना खान भी बॉलीवुड की अदाकाराओं से पीछे नहीं हैं.
रिपोर्ट: अशु शुक्ला, रांची डेस्क
Recent Comments