टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : साउथ सुपरस्टार यश की मूवी KGF: Chapter 2 रिलीज के बाद से ही धमाल मचा रही है. फिल्म की कमाई जिस रफ्तार से बढ़ रही है कि केजीएफ की आंधी के आगे RRR का तूफान भी धुंधला जाएगा. RRR ने कुछ दिनों पहले ही 1000 करोड़ रुपये की कमाई पूरी की और अभी भी फिल्म की कमाई है जो थमने का नाम नहीं ले रही है. लेकिन उसके पीछे आ रही फिल्म केजीएफ की रफ्तार तो चकित कर देने वाली है. फिल्म ने 4 दिनों में ही दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. KGF 2 की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ रहे हैं.
कमाई के मामले में KGF: Chapter 2 दूसरे स्थान पर
मनोबाला ने फिल्म की एक और उपलब्धि का जिक्र अपने ट्वीट में किया है. उन्होंने कहा कि फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर मौजूदा समय में दूसरा स्थान हासिल किया हुआ है. उनसे पहले सिर्फ एक ही फिल्म है जिसका नाम फैनटास्टिक बीस्ट्स है. ये अपने आप में बड़ी बात है कि कोई भारतीय फिल्म दुनियाभर में कमाई के मामले में दूसरे स्थान पर चल रही है.
रिपोर्ट: अशु शुक्ला, रांची डेस्क
Recent Comments