टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हजार करोड़ कमा लेने वाली SS राजामौली की ब्लॉकबस्टर मूवी  RRR  के लीड ऐक्टर जूनियर एनटीआर को लोगों ने अपनी परंपराओं से जुड़ा देखकर उनके कायल हो गए. फिल्म की बेहतरीन सफलता के बाद जूनियर एनटीआर  ने हनुमान दीक्षा ली है.  साथ ही 21 दिनों तक नंगे पैर रहने का प्रण लिया है.  उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें वो भगवा रंग का कुर्ता-पायजामा पहने, गले में माला पहने और माथे पर तिलक लगाए नजर आ रहे हैं.

राम चरण के बाद जूनियर एनटीआर ने ली दीक्षा

इससे पहले ऐक्टर  राम चरण  को हर जगह काले कपड़ों और नंगे पांव देखा गया था. उन्होंने भगवान अयप्पा स्वामी का 45 दिनों का कठोर महाव्रत किया था. इसे अयप्पा दीक्षा भी कहते हैं. इसी क्रम में बताया जा रहा है कि फिल्म की जबरदस्त सफलता को देखते हुए जूनियर एनटीआर ने हनुमान जयंती पर पूजा करने के बाद 21 दिनों तक दीक्षा का पूरी तरह से पालन करने का फैसला लिया है. इस दौरान नंगे पांव रहने के साथ-साथ सात्विक भोजन ही करेंगे.

साउथ ऐक्टर्स ने जीता सबका दिल  

RRR के दोनों ही लीड ऐक्टर का ये रूप देख फैंस उनके और भी दीवाने हो गए हैं.  लोग ट्विटर पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'तेलुगू फिल्म ऐक्टर्स हमेशा भारतीय कल्चर और ट्रेडिशन का सम्मान करते हैं, बॉलीवुड की तरह नहीं. '

 

रिपोर्ट : अशु शुक्ला, रांची डेस्क