टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : राखी सावंत को entertainment queen कहा जाता है. वह किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहती हैं. साथ ही राखी सावंत अपने कमेंट्स, पिक्चर्स और वीडियोज़ को लेकर आए दिन ट्रोल होती रहती हैं. लेकिन इस बार अपने वीडियो पर बड़े विवाद में फंस गई हैं. राखी सावंत द्वारा अपने बेली डांसिंग कॉस्ट्यूम को 'आदिवासी' और 'आदिवासी' पोशाक बताए जाने के बाद रांची के एससी/एसटी थाने में शिकायत दर्ज की गई है. झारखंड की केंद्रीय सरना समिति का कहना है कि आदिवासियों की पोशाक बताकर राखी सावंत ने अश्लीलता की हदें पार कर दी है.
राखी सावंत के खिलाफ शिकायत दर्ज
राखी सावंत के वायरल वीडियो से केंद्रीय सरना समिति खुश नहीं है. वीडियो में राखी अपने लुक को 'आदिवासी' और 'आदिवासी' बता रही हैं. इसे पपराजी विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. वीडियो में वह कहती हैं, "अरे दोस्तों आप मेरा ये लुक देख रहे हैं आज...पूरा आदिवासी लुक...पूरा आदिवासी जिसे हम कहते हैं". वीडियो वाइरल होने के बाद केंद्रीय सरना समिति ने शिकायत दर्ज कराई है और अभिनेत्री से माफी की मांग की है.
रिपोर्ट: अशु शुक्ला, रांची डेस्क
Recent Comments