टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  दिव्येंदु शर्मा की नई फिल्म मेरे देश की धरती का ट्रेलर लॉन्च हो गया है.  ‘मेरे देश की धरती’ देश के मौजूदा हालात पर बनी फिल्म है. इस फिल्म में सभी कलाकारों को बड़े ही मज़ेदार अंदाज़ में और दमदार एक्टिंग के साथ पेश किया गया है.  फिल्म 06 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म दिव्येंदु के ऑपोजिट अनुप्रिया गोयनका, दिखाई देंगी.

मेरे देश की धरती एक ऐसे विषय पर बनी है जिसके बारे में अक्सर बात नहीं की जाती है और ना ही इसकी वजहों को तलाशने की कोशिश की जाती है. फिल्म में शहरी और ग्रामीण जीवन के बीच की बढ़ती खाई और इस खाई में उलझकर रह गये आज के युवाओं की समस्याओं को दर्शाने की कोशिश की गयी है.

किसानों की समस्याओं पर होगा फोकस

मेरी देश की धरती' ग्रामीण और शहरी भारत के बीच पैदा हुई व दिनों-दिन बढ़ती खाई और आज के समसामायिक हालात को बखूबी दिखाती है. फिल्म समस्याओं की जड़ में जाने कोशिश करती है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आज के युवा समाज में बदलाव लाने की जिम्मेदारी उठाते हुए ग्रामीण वास्तविकताओं व ग्रामीण अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा बन जाते हैं.

फिल्म के ट्रेलर को देखकर आप आसानी से समझ जाएंगे कि आखिरकार ये फिल्म आपका मनोरंजन करने के साथ-साथ किस तरह का अहम सामाजिक संदेश देने की कोशिश करती है. इसे बनाने से पहले किसानों की तमाम समस्याओं को अच्छी तरह से समझने की कोशिश की गयी है. जिसमें 30 साल में हासिल तमाम अनुभवों को शामिल किया गया है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर कार्निवल ग्रुप पिछले 30 सालों से कृषि उत्पादों के व्यवसाय से भी जुड़ा हुआ है. इसी से हासिल अनुभवों को ‘मेरे देश की धरती’ में बड़े ही वास्तविक अंदाज़ में दर्शाने की कोशिश और मुख्यधारा की फिल्म के जरिए भारत के भविष्य को बचाने व उसे संवारने की अपील की गयी है.