टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सबसे ज्यादा हिट मूवीज देने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपने दिनचर्या को लेकर काफी अनुशासित रहते हैं. लेकिन एक विज्ञापन के चलते इतना ज्यादा ट्रोल हो गए कि उन्हें माफी मांगनी पड़ी.
विज्ञापन से हटने का किया फैसला
हाल ही में अक्षय कुमार ने अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ गुटखा कंपनी विमल के लिए विज्ञापन में नजर आए थे. जिसके बाद से ही अक्षय कुमार फैंस की नजरों में गिरते चले आ रहे थे. काफी संख्या में अक्षय कुमार के फैंस इस बात पर अपनी नाराजगी जता रहे थे. इसी के चलते अक्षय कुमार ने फैंस से माफी मांगी है और साथ ही इस विज्ञापन से हटने का फैसला किया है. अक्षय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
ट्वीट कर मांगी माफी
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आई एम सॉरी, मैं सभी फैंस और शुभ चिंतकों से माफी मांगना चाहता हूँ, पिछले दिनों में मिली आपकी प्रतिक्रियाओं ने मुझपर गहरा असर किया है. मैंने तंबाकू का समर्थन न किया है न कभी करूंगा, विमल इलायची एड से मेरे जुड़े होने पर आपकी भावनाओं का मैं सम्मान करते हुए इस विज्ञापन से पीछे हट रहा हूं. साथ ही मैंने फैसला किया है कि जो भी इस एड से कमाई हुई उसे किसी सही जगह दान कर दूंगा. अक्षय कुमार ने आगे कहा कि हो सकता है ब्रांड लीगल कॉन्ट्रेक्ट होने की वजह से अपना विज्ञापन चलाए लेकिन मैं भविष्य में इस सब चीजों के चुनाव में काफी ध्यान रखूंगा.
रिपोर्ट: अशु शुक्ला, रांची डेस्क
Recent Comments