टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने इस साल की शुरुआत में घोषणा की थी कि कपल ने सरोगेसी के जरिए अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. हालांकि, दोनों ने अपनी घोषणा में इसकी पुष्टि नहीं की थी कि उन्हें बेटा हुआ है या बेटी, लेकिन बाद में यह पता चला कि दोनों एक बच्ची के माता-पिता बने हैं. छोटी बच्ची का स्वागत करने के तीन महीने बाद, अपनी बेटी के नाम की सूचना दी है.
देसी गर्ल ने बेटी का नाम रखा काफी अलग
प्रियंका काफी दिनों से अपनी बेटी के नाम को लेकर परेशान थीं. वह चाहती थीं कि उनकी बेटी का नाम कुछ मीनिंगफुल और यूनीक हो. प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया है उनकी बेटी का नाम 'मालती मैरी चोपड़ा जोनस' है. 'मालती' नाम संस्कृत से लिया गया है. इसका अर्थ होता है- 'छोटा सुगंधित फूल. ' वहीं मैरी लैटिन भाषा के स्टेला मैरिस से लिया गया है, जिसका अर्थ है समुद्र का सितारा (star of the sea). इसका बाइबिल का नाम और फ्रेंच वर्जन भी है, क्योंकि मैरी, यीशु की मां का नाम भी था.
रिपोर्ट : अशु शुक्ला, रांची डेस्क
Recent Comments