टीएनपी डेस्क(TNP DESK): KGF चैप्टर 2 ने अपनी रिलीज के बाद से ही पूरी दुनिया में धूम मचा दी है. फिल्म कमाई में भी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. आजकल हर किसी की जुबान पर सिर्फ रॉकी ही छाया हुआ है. रॉकिंग स्टार यश इस मेगा एक्शन-थ्रिलर फिल्म में लीड रोल में हैं. उन्ही के किरदार का नाम रॉकी है. इस फिल्म और फिल्म से जुड़े लोगों को हर तरफ से प्यार मिल रहा है. अल्लू अर्जुन, प्रभास के बाद अब RRR स्टार राम चरण ने भी फिल्म की मेगा-सफलता पर पूरी टीम को बधाई दी है.
रामचरण ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी बधाई
आरआरआर स्टार राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम पर केजीएफ 2 के बारे में अपनी भावना व्यक्त की और उन्होंने कैप्शन के साथ फिल्म का पोस्टर पोस्ट किया. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि मेरे भाई प्रशांत नील और उनकी पूरी टीम को KGF2 की भारी सफलता के लिए बधाई. उन्होंने यश के लिए लिखा कि प्रिय भाई यश का प्रदर्शन बस दिमाग उड़ाने वाला था और यश की ऑनस्क्रीन प्रेज़न्स बहुत ही सराहनीय है. रामचरण ने संजय दत्त, रवीना टंडन, प्रकाश राज और राव रमेश गरु को भी उनके बेहतरीन काम के लिए सराहा और बधाई दी. उन्होंने अंत में फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी के साथ मालविका अविनाश, इसवरी राव, अर्चना जोइस और रवि बसरूर के साथ फिल्म के टेकनीशियनों की भी काफी तारीफ की. बता दें कि रामचरण के पहले ‘पुष्पा द राइज’ स्टार अल्लू अर्जुन ने भी KGF2 की टीम को शानदार सफलता के लिए बधाई दी थी. इसके जवाब में यश ने भी अल्लु अर्जुन को धन्यवाद दिया था.
Recent Comments