टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हाय गर्मी ! अप्रैल की पड़ती इस भीषण गर्मी मे लोग काफी परेशान हो गए है. सबके मुंह से केवल एक ही बात निकाल रही है कि जब अप्रैल में ही पारा इतना ज्यादा है तो मई-जून में क्या हालत होगी. वहीं बात अगर सोशल मीडिया की जाए तो कुछ चीजें तेजी से वाइरल हो जाती है. इसी क्रम में इस बार एक ऐसा ट्वीट देखने को मिला, जिसमें एक लड़की ने इस पड़ती गर्मी में बॉलीवुड के किंग खान को ही लपेट लिया है.

ट्रोल हुआ एसआरके का सुपरहिट गाना

अक्सर लोग अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिख देते हैं जिसको पढ़कर हैरानी होने लगती है. कुछ ऐसा ही एक लड़की के ट्वीट करने के बाद देखने को मिला, जो कि काफी तेजी से वाइरल हो रहा है. सृष्टि पांडे नाम की एक लड़की ने अपने ट्विटर हैन्डल पर भीषण गर्मी को महसूस करते हुए बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म कभी खुशी कभी गम का फेमस गाना “सूरज हुआ मद्धम” को याद कर शाहरुख खान को टैग करके ट्वीट कर दिया. लड़की ने लिखा, “डिअर एसआरके, सूरज को मद्धम करवा दो प्लीज”. हालांकि, अब तक किंग खान ने इस पर कोई रिप्लाई नहीं दिया है लेकिन ये ट्वीट काफी ट्रोल हो रहा है. इस ट्वीट पर लोगों के भी काफी अलग अलग तरह के कमेन्ट रिप्लाई आ रहे हैं.

 

रिपोर्ट: अशु शुक्ला, रांची डेस्क