टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत के मशहूर पॉप सिंगर और 90's में अपने गानों से धमाल मचाने वाले तरसमे सिंह सैनी अका Taz का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि तरसमें सिंह सैनी हाल ही में वह कोमा से बाहर आए थे और हर्निया से जूझ रहे थे. उनकी सर्जरी होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 के कारण उनकी सर्जरी को आगे बढ़ा दिया, जिससे उनकी हालत और भी ज्यादा खराब हो गई थी. ऐसे में वह बीमारी से नहीं लड़ पाए और इस दुनिया को अलविदा कह गए.
कुछ दिन पहले आए थे कोमा से बाहर
1989 से लेकर 2000 अपने म्यूजिक एल्बम से धूम मचाने वाले तरसमे सिंह सैनी के निधन से बॉलीवुड में भी शोक की लहर है. एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर से लेकर टिस्का चोपड़ा तक ने तरसमें सिंह के निधन पर शोक जाहिर किया है. काफी समय से कोमा में रह रहे ताज़ की तबीयत को लेकर हाल में ही उनके परिवार ने बताया था कि अब वह कोमा से बाहर आ चुके हैं. परिवार का कहना था, "डियर ऑल, Taz सर अब कोमा में नहीं हैं. उनकी सेहत में दिन पर दिन सुधार हो रहा है. इस मुश्किल घड़ी में भी आप सभी के प्यार, शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. आगे हमारे पास आप लोगों के लिए जो भी पॉजिटिव न्यूज होगी, हम आप लोगों को जरूर बताएंगे. आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया."
रिपोर्ट: अशु शुक्ला, रांची डेस्क
Recent Comments