रांची (RANCHI) :  फिल्म इंडस्ट्री guy के नाम से जिस चॉकलेटी हीरो को जाना जाता था, उनका नाम था ऋषि कपूर. ऋषि कपूर का निकनेम चिंटू था. आज बॉलीवुड के इस सुपरस्टार की दूसरी पुण्यतिथि है. ऋषि कपूर हिन्दी फिल्मों के कुछ ऐसे कलाकारों में थे जिन्होंने हर तरह के किरदार बखूबी निभाए. उन्होंने अपने करियर में कई बुलंदियों को हासिल किया. मगर, ऋषि कपूर ने अपने कैरियर में कई संघर्ष भी देखे. वे ग्रेट शो मैन राज कपूर के सुपुत्र थे.

‘मेरा नाम जोकर’ फिल्म से की थी करियर की शुरुआत  

ऋषि कपूर को पहली बार 'मेरा नाम जोकर' फिल्म में पिता राज कपूर के बचपन का रोल करने को मिला. ऋषि कपूर का जन्म मुंबई में 1952 हुआ. पहली बार बतौर लीड उनके पिता राज कपूर ने बॉबी फिल्म में उन्हें मौका दिया. इस फिल्म में ऋषि कपूर ने बेहतरीन भूमिका निभाई. इस फिल्म के बाद लवर बॉय के रूप में वे सिने जगत में छा गए. ऋषि कपूर ने सैकड़ों फिल्मों में काम किया. रोमांटिक हीरो के रूप में खूब प्रसिद्धि भी बटोरी. उन्होंने डिंपल कपाड़िया, टीना मुनीम, जूही चावला, पद्मिनी कोल्हापुरी, जया प्रदा, जेबा बख्तियार, माधुरी दीक्षित समेत कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया. उन्होंने फिल्म अभिनेत्री नीतू सिंह से 1980 में शादी की. उनसे एक पुत्र और पुत्री है. रणबीर कपूर उन्हीं के पुत्र हैं जिन्होंने हाल में आलिया भट्ट से शादी की है. उनकी बेटी का नाम रिद्धिमा कपूर है.

ऋषि कपूर अपने साथी कलाकारों  के साथ बड़े ही हमजोली रहते थे. स्वभाव से सहज और हंसमुख ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके चाहने वाले आज भी उन्हें याद करते हैं. आज उनकी पुण्यतिथि पर सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.