टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बॉलीवुड के किंग खान अपनी आने वाली फिल्म पठान से कम बैक की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी काम करते दिखेंगे. शाहरुख ने इससे पहले दीपिका के साथ ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं. पठान फिल्म से भी मेकर्स को कुछ ऐसी ही उम्मीद है. 

210 करोड़ में बिका फिल्म का डिजिटल राइट्स

फिल्म से जुड़ी के जानकारी सामने आई है. बताया गया है कि यश राज फिल्म्स की बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के डिजिटल राइट्स की मेकर्स ने सॉलिड डील की है. रिपोर्ट्स की माने तो पठान की डिजिटल राइट्स के लिए मेकर्स और एक ओटीटी प्लेटफार्म के बीच बातचीत चल रही है. माना जा रहा है इस डील में मेकर्स ने मोटी रकम की मांग की थी, जिसे ओटीटी प्लेटफार्म ने मान लिया है. फिल्म पठान के डिजिटल राइट्स को फिल्म के मेकर्स ने 210 करोड़ में बेचा है. और इसे खरीदा है अमेजन प्राइम वीडियो ने. इस डील के साथ ही फिल्म रिलीज के पहले ही अच्छा बिजनेस करती नजर आ रही है. शाहरुख की इस फिल्म के अलावा एटली के साथ और राजकुमार हिरानी के साथ भी फिल्म आने वाली है. जीरो के बाद से फैंस शाहरुख की फिल्म के लिए इंतजार कर रहे हैं.