टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : धर्मेन्द्र बॉलीवुड के दिग्गज सितारों में से एक हैं और आजकल अपनी तबीयत को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.  जानकारी के लिए आपको बता दें कि कल यानी 1 मई को धर्मेंद्र की तबीयत खराब हो गई थी.  जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  अब उनकी सेहत को लेकर अपडेट सामने आ रहे हैं.  

अस्पताल से मिली छुट्टी

कल यानी 1 मई को बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी , जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  बताया जा रहा है कि अब उनकी सेहत में सुधार है, इसीलिए आज उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है.  धर्मेंद्र की तबीयत इन दिनों काफी खराब रहती है.  अभी हाल में सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें वो सहारा लेकर चलते हुए दिखे थे.  अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमे उन्होंने अपनी सेहत को लेकर बात कही है.  

सोशल मीडिया पर सेहत की दी जानकारी

धर्मेंद्र की उम्र अब 86 साल के पार हो गई है, इसके बीच उनकी तबीयत खराब होना फैंस परेशान हो जाते हैं.  इसी के चलते धर्मेंद्र ने अपने फैंस की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए और अपनी सेहत की जानकारी देते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.  वीडियो में धर्मेंद्र को पूरी तरह से ठीक देखा जा सकता है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

रिपोर्ट : अशु शुक्ला, रांची डेस्क