टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बॉलीवुड की हसीनाएं अपने फैशन और मेकअप को लेकर काफी चर्चे में रहती हैं. इसी क्रम में बॉलीवुड की मुन्नी मलाइका अरोड़ा ने बिना मेकअप वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें वो काफी खूबसूरत और क्यूट नज़र आ रही हैं. मगर, कुछ दिन पहले हुए एक्सीडेंट में उन्हें बहुत गहरी चोट आई थी जिससे उनके माथे पर चोट के निशान साफ दिख रहे हैं.

फ्लोरल टी-शर्ट में काफी क्यूट लगी मलाइका

मलाइका ने अपने संडे को काफी एंजॉय किया. साथ ही अपनी कई तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. मलाइका के फोटो को फैंस ने काफी पसंद किया है. तस्वीरों में उनके चोट के निशान ने फैंस का ध्यान खींचा. मालूम हो कि ये चोट मलाइका को पिछले महीने हुए एक्सीडेंट के दौरान लगी थी. मलाइका ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें वो काफी सिंपल और सोबर नज़र आ रही हैं, जिसमें मलाइका ने फ्लोरल टी-शर्ट पहनी है. मलाइका अरोड़ा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि  “माय किंडा संडे, सिली, गुफी, लेजी, हैप्पी”. मलाइका के इस पोस्ट पर उनके चाहने वालों ने काफी खूबसूरत और अच्छे-अच्छे कॉमेंट किए हैं.

 

रिपोर्ट : स्नेहा मिश्रा, रांची