टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हिन्दी भाषा को लेकर पिछले कुछ दिनों से फिल्मी जगत के जाने माने चेहरे आपस में भिड़ रहे हैं. इसकी शुरुआत कन्नड़ एक्टर किच्चा सुदीप के बयान से हुई जिसमें वो कहते हुए नजर आ रहे थे कि हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रह गई है. बॉलीवुड जोरों शोरों से तेलुगू और तमिल फिल्मों का रीमेक बना रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी कोई फायदा नजर नहीं आ रहा हैं. इसके बाद बॉलीवुड के कई स्टार्स ने इसको लेकर अपनी राय दी थी. जिसमें सबसे पहले अजय देवगन ने किच सुदीप को जवाब दिया. उसके बाद कंगना रनौत ने कहा कि राष्ट्रीय भाषा संस्कृत होनी चाहिए. इसी क्रम में अब भाषा के विवाद पर गायक सोनू निगम ने अपनी बात रखी है.
राष्ट्रीय भाषा हिंदी नहीं है
अजय देवगन के बाद कई स्टार्स ने भाषा के विवाद पर अपनी बात रखी. अब सोनू निगम ने एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर कहा कि भारत के संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि भारत की कोई राष्ट्रीय भाषा है. हिंदी सबसे ज्यादा बोलने वाली भाषा जरूर है, लेकिन राष्ट्रीय भाषा नहीं है. साथ ही कहा, जिसको जो भाषा बोलनी है बोले. पर किसी पर कुछ थोपा न जाए. हमारे पास बाहर के दुश्मन कम हैं क्या? जो अब हम घर में भी दुश्मन बना रहे हैं. इसको लेकर सोनू निगम की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है और वहीं दूसरी तरफ सोनू निगम जमकर ट्रोल भी हो रहे हैं.
रिपोर्ट : अशु शुक्ला, रांची
Recent Comments