टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  दक्षिण भारत के प्रसिद्ध निर्देशक एस एस राजामौली की हालिया फिल्म RRR बड़े पर्दे पर धमाल मचा चुकी है. धमाल मचाने के बाद अब यह फिल्म  OTT  पर ब्लास्ट करने को तैयार है. इस फिल्म की हिंदी डब  250 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकी है. जानकारी के अनुसार फिल्म ने पूरे विश्व में 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है.

एकसाथ दो ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म

फिल्म समीक्षकों के अनुसार अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं  है कि इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरआरआर को एकसाथ दो ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है. यह पहली फिल्म होगी जिसे एक ही समय पर दो अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. दर्शकों को इसका भी इंतजार रहेगा इस फिल्म ने थिएटर में खूब कमाई की है.

20 मई, 2022 को होगी रिलीज

आरआरआर को भाषा के हिसाब से ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया गया है.  तमिल, कन्नड़, तेलुगू और मलयालम भाषा में इसे जी 5 पर जबकि हिंदी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.सूत्रों के अनुसार यह फिल्म 20 मई, 2022 को रिलीज हो सकती है.