टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म दर्शकों के बीच काफी समय से चर्चा में बनी हुई थी. यह एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म अनेक में पहली बार आयुष्मान खुराना का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. आयुष्मान पहली बार अपने करियर में अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं.

इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा यह

आयुष्मान ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर राजनीतिक एक्शन थ्रिलर का ट्रेलर जारी किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "भाषा अनेक, विविध, वेश अनेक. देश का जज्बा एक - जीतेगा कौन? हिंदुस्तान!” राजनीतिक एक्शन थ्रिलर के ट्रेलर में आयुष्मान अपने करियर में पहली बार एक अंडरकवर पुलिस वाले की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बड़े पैमाने पर बड़े पैमाने पर फिल्माए गए 'अनेक' को उत्तर पूर्व में असाधारण स्थानों पर बड़े पैमाने पर फिल्माया गया है, जिसमें न केवल दिलचस्प सामग्री है, बल्कि मनोरंजक एक्शन सीक्वेंस भी हैं. इस फिल्म के जरिए भारत के नॉर्थ ईस्ट की परेशानी को भी दिखाने की कोशिश की गई है. ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस और दर्शक ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.