रांची (RANCHI ) : झारखंड हाईकोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल की ओर से दायर क्वाशिंग पिटिशन को खारिज कर दिया है. इससे अमीषा पटेल की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. धोखाधड़ी के मामले में हाईकोर्ट ने यह निर्णय दिया है. धोखाधड़ी मामले को लेकर अमीषा पटेल के वकील ने क्वॉशिंग पिटिशन दाखिल किया था. अभिनेत्री के खिलाफ पीड़क कार्रवाई नहीं करने वाली पूर्व में दी गई राहत भी समाप्त हो गई है. पुलिस अब कभी भी अभिनेत्री पर कार्रवाई कर सकती है.

क्या है मामला

अमीषा पटेल के खिलाफ रांची निवासी अजय कुमार सिंह ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. अमीषा पर फिल्मों में पैसे लगाने का प्रस्ताव देकर धोखा करने का आरोप है. आरोप है कि अमीषा के कहने पर अजय कुमार सिंह ने उनके खाते में ढाई करोड़ रुपए डाले थे. बाद में फिल्म नहीं बनी. तब अजय ने पैसे वापसी की मांग की. आरोप है कि अमीषा ने जो चेक दिया, वह बाउंस हो गया. मामले में गत माह 28 अप्रैल को भी झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी. गुरुवार को फिर मामले में सुनवाई हुई.