टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : गानों की दुनिया में एक ऐसा नाम जिसने शास्त्रीय संगीत को बहुत शिद्दत के साथ पिरोया वह थे नौशाद साहब. नौशाद के संगीतबद्ध गानों को लोग आज भी प्यार करते हैं. संगीत के निर्माण में शास्त्रीय संगीत को प्रमुखता से रखने वाले संगीतकार नौशाद के बनाए गाने अमर हैं. उन्होंने बैजू बावरा, मुगल ए आजम,आन, उड़न खटोला, गंगा जमना जैसी फिल्मों को संगीत दिया.
संगीतकार नौशाद का जन्म 1919 में हुआ. उनकी पहली फिल्म प्रेम नगर थी. उन्होंने 50 से अधिक गोल्डन जुबली और सिल्वर जुबली फिल्मों में संगीत दिया. भारत सरकार ने उन्हें दादा साहब फाल्के और पद्मभूषण जैसे सम्मान से नवाजा है. महान संगीतकार नौशाद साहब का निधन 5 मई 2006 को हुआ. उनके बनाए हुए संगीत में लखनऊ समेत अनेक घरानों की झलक मिलती थी. पुण्यतिथि के मौके पर संगीत प्रेमी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
Recent Comments