टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : संगीत की महान हस्ती, एआर रहमान की बड़ी बेटी खतीजा रहमान शादी के बंधन में बंध गई हैं. खतीजा रहमान ने मंगेतर रियासदीन शेख मोहम्मद से शादी की है, जो कि पेशे से एक ऑडियो इंजीनियर हैं. बेटी की शादी के इस मौके पर एआर रहमान ने एक फैमिली फोटो शेयर की जिसमें खतीजा रहमान, रियासदीन शेख, एआर रहमान, उनकी दूसरी बेटी रहीमा रहमान, बेटा आमीन और पत्नी नजर आईं. इस फोटो में एआर रहमान ने अपनी मम्मी की तस्वीर को शामिल करते हुए फैमिली फोटो को पूरा किया. 

"वह दिन जिसका था इंतजार"

बेटी खतीजा रहमान की शादी होने के बाद एआर रहमान ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "ऊपर वाला कपल को ढेर सारा आशीर्वाद दें. आप सभी के प्यार और दुआओं के लिए एडवांस में ही धन्यवाद करता हूं."  साथ ही खतीजा रहमान ने शादी की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "वह दिन जिसका मुझे सबसे ज्यादा इंतेजार था, मेरी रियासदीन से शादी, वह हो गई." खतीजा रहमान की शादी के इस खास अवसर पर म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ-साथ फैंस ने भी उन्हें ढेर सारी बधाइयां दीं.

 

रिपोर्ट : अशु शुक्ला, रांची डेस्क