टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन पूनम पांडे रियलिटी विवादित शो लॉकअप में नजर आ रही थी, जिसे कंगना रनोट होस्ट कर रही है. लंबे समय शो में टिकी रही पूनम पांडे फिनाले से ठीक पहले बाहर हो गईं हैं, लेकिन तमाम लोगों ने उनके गेम को काफी पसंद किया था. पूनम ने शो में काफी एंटरटेन किया. हालांकि अब बाहर निकलकर वो लॉक अप के बारे में अपने अलग अलग इंटरव्यूज दे रही हैं. वहीं एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने एक्स पति के साथ बिताए खौफनाक दौर की कहानी बताई, जिसे जानकर सभी हैरान है.

ब्रेन हैमरेज के कारण स्मेल करने की क्षमता खो बैठी

एक्ट्रेस ने अपने एक्स पति पर इल्जाम लगाते हुए बताया कि उसकी मारपीट की वजह से उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया था जिससे उनकी सूंघने की शक्ति तक चली गई. पूनम पांडे ने कहा, ''मैं चीजों को सूंघ नहीं सकती, मैं अपने आसपास के लोगों से स्मेल के बारे में पूछती हूं. इस तरह मैं चीजों को सूंघती हूं. जब मेरे साथ घरेलू हिंसा हुई, तो मैंने सूंघने की शक्ति पूरी तरह से खो बैठी. साथ उन्होंने कहाँ, “मैं अभी मानसिक और शारीरिक रूप से काफी मजबूत हूं”.

पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला हुआ था दर्ज

पूनम पांडे ने ब्वॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से 2020 में शादी की थी, जोकि साल भर भी नहीं चल पाई थी. इस दौरान उनके पति ने उनके साथ मारपीट कर दी थी जिसके बाद पूनम पांडे ने सितंबर, 2022 में सैम बॉम्बे के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. सैम को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. हालांकि वो बाद में जमानत पर बाहर आ गया था. सैम और पूनम के बीच लड़ाई की और भी खबरें आई थीं लेकिन पूनम का कहना था कि शादी में उतार चढ़ाव तो आते ही रहते हैं, इसलिए वो बार बार अपने रिलेशन को टाइम दे रही थीं. फिलहाल लॉक अप से निकलकर पूनम दोबारा अपनी नॉर्मल जिंदगी में आ गई हैं और लॉक अप का विनर कौन बनता है इसके लिए भी वो काफी एक्साइटिड हैं.  

 

रिपोर्ट: अशु शुक्ला, रांची डेस्क