टीएनपी डेस्क(TNP DESK): फिल्मी जगत में फिल्मों की कतार लगी होती है, एक के बाद एक फिल्म रिलीज होती रहती है. वहीं अब एक और क्रिकेट ड्रामा न्यू फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' पर फिल्मांकन शुरू हो गया है. सोमवार को इसका ऐलान प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस ने किया .
ट्वीट कर दी जानकारी
फिल्म 'रूही' (2021) के एक्टर्स राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर एक बार फिर इस फिल्म मे साथ नजर आएंगे. प्रोडक्शन बैनर द्वारा ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, लिखा "मैदान तैयार है और टीम #MrAndMrsMahi पूरी तरह से तैयार है! शूटिंग का पहला दिन शुरू!"
राजकुमार और जाह्नवी की दूसरी फिल्म
राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर "मिस्टर एंड मिसेज माही" में महेंद्र और महिमा नाम के किरदार निभाएंगे, जिसकी टैगलाइन में लिखा है: "कोई भी सपना कभी अकेले पीछा नहीं किया जाता है." फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है, जिन्होंने शीर्षक भूमिका में जाह्नवी कपूर स्टारर 2020 की फिल्म "गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल" के साथ निर्देशन की शुरुआत की थी.
अक्टूबर में होगी रिलीज
शरण शर्मा ने "गुंजन सक्सेना" को-राइटर निखिल मेहरोत्रा के साथ कोलेबोरेट किया है. साथ ही हीरू यश जौहर, करण जौहर और अपूर्व मेहता ने धर्मा प्रोडक्शंस के लिए फिल्म का समर्थन किया है. प्रोडक्शन हाउस ने नवंबर में "मिस्टर एंड मिसेज माही" का बैनर साझा किया था. यह फिल्म 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
रिपोर्ट: अशु शुक्ला, रांची डेस्क
Recent Comments