टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : फिल्म बाहुबली में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती एक बार फिर करण जौहर के साथ काम करने वाले हैं. बाहुबली और बाहबुली 2  ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम किया था. इसके अलावा दोनों ने फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क के लिए भी कॉलेब किया था. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ज्यादा फ़ेम नहीं बटोर पाई थी.

राणा को करण के ऑफिस पर देखा गया

दरअसल हाल ही में राणा दग्गुबाती को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के ऑफिस पर स्पॉट किया गया था. वो करीब दो महीने पहले भी उनके ऑफिस पर देखे गए थे. यहां तक कि अनन्या पांडे भी उनके ऑफिस गई थीं. करण जौहर तो पहले से ही अनन्या और विजय देवरकोंडा के साथ मिलकर लाइगर फिल्म ला रहे हैं. इस पैन इंडिया फिल्म से विजय का बॉलीवुड में डेब्यू हो रहा है.

ओटीटी के लिए आएंगे नजर

साउथ स्टार्स और वहां की फिल्मों को नॉर्थ इंडिया में भी खूब प्यार मिल रहा है. राणा दग्गुबाती साउथ का जाना पहचाना और पॉपुलर चेहरा हैं. बताया जा रहा है कि इस बार दोनों फिल्मों के लिए नहीं बल्कि ओटीटी कंटेंट के लिए साथ आ सकते हैं. करण जौहर आज कल ओटीटी में अपना रुझान दिखा रहे हैं. वहीं राणा ने अपने चाचा वेंकटेश के साथ नेटफ्लिक्स की सीरीज राणा नायडू के लिए भी हाथ मिलाया है.

 

रिपोर्ट : अशु शुक्ला, रांची डेस्क