टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने स्वयं ट्विटर के जरिए दी. कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वे कान फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वे इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ हिस्सा लेने वाले थे. उनके साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी कान फिल्म फेस्टिवल में जाने वाले थे. अक्षय ने ट्वीट कर कहा कि कान फिल्म फेस्टिवल में जाने वाले सभी को मेरी शुभकामनाएं, कोरोना संक्रमित होने के कारण मैं इसमें अब शिरकत नहीं कर पाऊंगा. उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी शुभकामनाएं दी हैं.
बता दें कि अक्षय इन दिनों अपनी फिल्म पृथ्वीराज के प्रमोशन में लगे हुए हैं, इस फिल्म में उनके साथ मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर नजर आने वाली है. उनकी ये बॉलिवुड में पहली फिल्म है
Recent Comments