टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कॉमेडियन भारती सिंह अपनी जोक से सभी को हंसाती रहती हैं. मगर, उनके ही एक जोक ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया है. कॉमेडियन ने एक शो में दाढ़ी और मूंछ पर जोक किया था. इसपर सिख संगठन के लोग आपत्ति जता रहे हैं.

विवाद इतना बढ़ गया कि कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ अमृतसर में लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद भारती सिंह ने हाथ जोड़कार सिख समुदाय से माफी भी मांगी. मगर, ये मामला यहां थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. जानकारी के मुताबिक, सिख संगठन के लोग अब भारती सिंह के खिलाफ एफआईआर करने वाले हैं.   

क्या है मामला?

दरअसल, भारती के एक कॉमेडी शो में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन गेस्ट बन कर आई थीं. जैस्मिन से मस्ती मजाक में भारती कहती दिखीं कि दाढ़ी-मूंछ क्यों नहीं चाहिए. दूध पीने के बाद दाढ़ी मुंह में डालों तो सेवइयों का टेस्ट आता है. मेरी काफी सारी फ्रेंड्स जिनकी अभी शादी हुई है वो सारा दिन दाढी-मूंछ से जुएं निकालने में बिजी रहती हैं. इसी दाढ़ी-मूंछों पर भारती की इस टिप्पणी पर ही पूरा विवाद हो रहा है.