टीएनपी डेस्क(TNP DESK) :  सब टीवी पर प्रसारित होने वाले शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को बड़ा झटका लगा है. शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि वो अपने कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं हैं. उन्होंने काफी दिनों से शो की शूटिंग भी नहीं की है. वहीं उनको शूटिंग के टाइमिंग को लेकर भी कोई प्रॉब्लम थी. जिसके कारण उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि इससे पहले और भी कई मुख्य किरदारों ने शो को अलविदा कहा था जिनकी जगह पर दूसरे एक्टर को कास्ट किया गया था.