टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 2 रिलीज हो चुकी हैं. इस फिल्म के लीड केरेक्टर में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी नजर आ रहे हैं. इन दोनों के फैंस को भूल भुलैया 2 को बेसब्री से इंतज़ार था. फिल्म में हंसी और हॉरर का तड़का हैं जो दर्शक को बहुत लुभा रहा हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार भूल भुलैया 2 ने मॉर्निंग शो में 20 % ऑक्यूपेंसी के साथ शुरुआत की थी. यह रात के शो तक जाते-जाते 50 परसेंट हो गई थी. बात दें कि फिल्म को एक साथ कुल 3200 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.
लाजवाब परफॉरमेंस और ‘द कपिल शर्मा शो’ में प्रमोशन
फिल्म में कार्तिक और कियारा के साथ तब्बू, राजपाल यादव और संजय मिश्रा संग अन्य स्टार ऐक्टर हैं. इन सभी माहिर एक्टर के लाजवाब परफॉरमेंस ने इस फिल्म को सक्सेसफुल बनाने में भरपूर योगदान दिया हैं. इसके अलावा फिल्म की अच्छी ओपनिंग का कारण बेशुमार प्रमोशन भी हैं. डायरेक्टर ने फिल्म बनाने के साथ ही फिल्म के प्रमोशन में भी खास ध्यान दिया. हर प्रमोशन में कार्तिक और कियारा एक साथ नजर आए. फिल्म की स्टार कास्ट का छोटा सा हिस्सा फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ भी पहुंचा और पूरे एपिसोड में चार चांद लगा दिए.
मजेदार प्लॉट
अक्षय कुमार स्टारअर भूल भुलैया 1 की ही तरह भूल भुलैया 2 की कहानी भी राजस्थान के एक परिवार और मंजुलिका के बारे में है. इसमें कार्तिक आर्यन ने ढोंगी बाबा का रोल निभाया है. जो भूतों से बात करने करने का दावा करता है. फिल्म की लाइट थीम और हॉरर लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा हैं. बेटे की फिल्म देखने के बाद कार्तिक के पेरेंट्स ने भी जमकर अपने बेटे की तारीफ की. उनका कहना हैं कि बेटे कार्तिक की परफॉरमेंस के साथ फिल्म का प्लॉट भी बेहद मजेदार हैं.
बॉक्स ऑफिस बम्पर
ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाता के ट्विटर पोस्ट के मुताबिक, भूल भुलैया 2 के रिलीज डे पर फिल्म को देखने नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में ज्यादा लोग पहुंच रहे हैं. इस समय कार्तिक की फिल्म की मांग राजामौली की फिल्म RRR के हिंदी वर्जन से भी ज्यादा है. ओपनिंग डे पर फिल्म भूल भुलैया 2 ने लगभग 8.50 लाख रुपये के टिकट्स की बिक्री की है.
Recent Comments