टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने बीते दिन बिजनेसमैन गौतम के साथ शादी रचाई हैं. कनिका और गौतम की शादी की हर रस्म लंदन में संपन्न हुई. कनिका के फैंस के लिए उनकी शादी एक सडन न्यूज बन कर सामने आई. कनिका ने सोशल मीडिया में अपनी शादी करने के फैसले के बारे में कुछ भी शेयर नहीं किया था. हालांकि फैंस के बीच उनकी शादी को लेकर काफी खुशी हैं. कनिका अपने ब्राइडल अवतार में बेहद सुंदर और सोबर नजर आई. बेबी पिंक कलर के हेवी लहंगे में वो बिल्कुल प्रिन्सेस जैसी लग रही थी. कनिका की शादी की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर कल रात से ही वाइरल हो गई हैं.  

दूसरी शादी

गौतम के साथ कनिका की ये दूसरी शादी हैं. इससे पहले कनिका ने एक एनआरआई राज चंडूक से शादी की थी. इस शादी से कनिका के तीन बच्चे हैं. जिनके नाम अयाना, समारा और युवराज हैं. साल 2012 में सिंगर कनिका ने अपने पति से तलाक ले लिया था. इसके बाद उन्होंने म्यूजिक को अपना करियर बनाया और चंद ही दिनों में खूब नाम कमाया. अब दस साल बाद कनिका कपूर फिर शादी के बंधन में बंध गई हैं. शादी की खबर मिलने के बाद से ही उनके फैंस उनको शादी की बधाई देने में जुट गए हैं.