टीएनपी डेस्क(TNP DESK): क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने क्लीन चिट दे दी है. चार अन्य लोगों के साथ मामले में एजेंसी द्वारा दायर आरोपपत्र में आर्यन का नाम नहीं है. एनसीबी ने आर्यन के खिलाफ सबूतों के अभाव के कारण क्लीन चीट दी है.
कोर्ट ने दी थी जमानत
बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अक्टूबर की शुरुआत में मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था. कई अदालती सुनवाई, बहुत सारे नाटक और 26 दिनों की लंबी हिरासत के बाद, बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें 28 अक्टूबर को जमानत दे दी. आखिरकार वह अपने पिता के जन्मदिन के लिए समय पर 30 अक्टूबर को जेल से बाहर निकले थे. इसके बाद से ही आर्यन जेल के बाहर है. गौरतलब है कि इस केस में एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े के जांच पर भी काफी सवाल खड़े हुए. इसके बाद उन्हें उनके पद से ट्रांसफर कर दिया गया था.
Recent Comments