टीएनपी डेस्क (TNP DESK): पंजाब चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए लोकप्रिय पंजाबी गायक और रैपर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. फायरिंग की घटना में दो अन्य भी घायल हो गए हैं.

हमले में गैंगस्टरों पर अंदेशा

मूसेवाला की सुरक्षा पंजाब सरकार ने कल ही काट दी थी. मूसेवाला की सुरक्षा में चार पुलिस गनमैन थे, जिनमें से दो को वापस ले लिया गया था. पुलिस को मोसेवाला पर हुए हमले में गैंगस्टरों की भूमिका का अंदेशा है. हाल ही में कनाडा में बसे गैंगस्टर्स ने कई सिंगर्स और पंजाबी एक्टर्स को फिरौती के लिए कॉल किए थे.

मानसा से लड़ा था चुनाव

सिद्धू मूसेवाला ने इस साल के पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मानसा से चुनाव लड़ा था और उन्हें आप उम्मीदवार विजय सिंगला ने 63,000 मतों के भारी अंतर से हराया था. विजय सिंगला को हाल ही में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त कर दिया था. मानसा जिले के एक गांव मूसा के रहने वाले मूसेवाला पिछले साल नवंबर में काफी धूमधाम से कांग्रेस में शामिल हुए थे. कांग्रेस ने उन्हें मनसा विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने के साथ, मनसा के तत्कालीन विधायक नज़र सिंह मनशाहिया ने पार्टी के खिलाफ विद्रोह कर दिया था और कहा था कि वह विवादास्पद गायक की उम्मीदवारी का विरोध करेंगे.

 

रिपोर्ट: अशु शुक्ला, रांची डेस्क