टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बॉलीवुड के मशहूर गायक मीका सिंह की पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. मीका अभी जोधपुर में एक रियलिटी शो की शूटिंग कर रहे हैं. यह फैसला तब आया जब मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पंजाब में गोली मार कर हत्या कर दी गई. जिसके बाद मीका सिंह ने इस हत्या की निंदा की थी. जोधपुर कमिश्नर ने मीका सिंह की सुरक्षा में पुलिस तैनात की है. मीका की सुरक्षा में उनके होटल में 50 जवानों की तैनाती की गई. कुछ पुलिस कर्मी को होटल के अंदर और बाहर भी तैनात देखा गया है. साथ ही ड्रोन से भी पूरे इलाके की निगरानी रखी जा रही है. हालांकि, पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मीका की ओर से सिक्युरिटी की कोई डिमांड नहीं की गई है. मगर, एहतियात के तौर पर उन्हें सुरक्षा दी गई है.       

मीका ने की थी हत्या की निंदा 

बता दें कि मूसेवाला की हत्या के बाद मीका सिंह ने लॉरेंस ग्रुप की लिखी पोस्ट को शेयर करते हुए एक के बाद एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि इस पेज को बैन कर देना चाहिए. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लगातार पोस्ट करके हत्या की निंदा की थी. इस पोस्ट के बाद ही जोधपुर पुलिस अलर्ट हो गई और मीका की सुरक्षा में पुलिस तैनात कर दिया.