टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बॉलीवुड के मशहूर गायक केके का निधन हो गया है. उन्होंने 53 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. उनके निधन से पूरा भारतीय संगीत जगत शॉक में हैं. उन्हें हाल ही में कई रियलिटी शो में भी देखा गया था. बता दें कि केके जिनका पूरा नाम कृष्ण कुमार कुनैथ था, वे कोलकाता में एक कॉन्सर्ट कर रहे थे. तभी उनका तबियत अचानक बिगड़ गया. उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बॉलीवुड में कई हिट गाने गाए हैं केके ने

यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है, छोड़ आए हम वो गलियां, तड़प तड़प के, ज़रा सी दिल में, दिल इबादत, सहित ऐसे कई सुपरहिट गाने kk ने गाए थे, जिन्हें आज भी लोग सुनते रहते हैं.

केके की करियर की बात करें तो उन्होंने माचिस फिल्म के गाने छोड़ आए हम वो गलियां से अपने करियर की शुरुआत की थी. मगर, इसमें उन्हें सिर्फ गाने का मुखड़ा ही गाने को मिला था. मगर, बाद में उन्होंने अपना पहला पूरा गाना सलमान खान और ऐश्वर्या राय की सुपरहिट फिल्म हम दिल दे चुके सनम का 'तड़प तड़प के  गाया था.

केके के असमय मृत्यु से सोशल मीडिया पर भी शोक छा गया है. उनके फैंस उनके लिए मार्मिक पोस्ट कर रहे हैं.