टीएनपी डेस्क (TNP DESK): मलयालम एक्टर और प्रोड्यूसर विजय बाबू अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों के बीच 1 जून को कोच्चि पहुंचे.   केरल उच्च न्यायालय द्वारा मंगलवार को विजय बाबू को गुरुवार, 2 जून तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत प्रदान करते हुए मामले के जांच अधिकारी (आईओ) के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था. जिसके एक दिन बाद अभिनेता बुधवार को दुबई से कोच्चि पहुंचे  हैं.  मामले के बारे में बोलते हुए, विजय ने कहा, “मुझे कोर्ट पर पूरा भरोसा है,  मैं पुलिस का पूरा सहयोग करूंगा और सच्चाई सबके सामने आएगी. "

कई लोग हैं देश से विदेशों में गायब

अभिनेता को पुलिस ने राज्य लौटने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने इस पर 'सकारात्मक' प्रतिक्रिया नहीं दी थी.  गिरफ्तारी की सुनवाई से अस्थायी राहत की सुनवाई करते हुए, न्यायमूर्ति बेचू कुरियन थॉमस की एकल पीठ ने कहा कि “अगर मैं उसे अभी अंतरिम जमानत देने से इनकार करता हूं, तो वह विदेश और गायब रहेंगे.   हमारे देश में ऐसे कितने लोग गायब हैं? कई एजेंसियां ​​कोशिश कर रही हैं, लेकिन क्या वे सफल रही हैं? ये वही है, जिससे मैं यहां बचने की कोशिश कर रहा हूं.”  विजय बाबू की अग्रिम जमानत याचिका पर 2 जून को सुनवाई की जाएगी.

फेसबुक लाइव पर बताई थी पीड़िता की पहचान

एक्टर और प्रोड्यूसर विजय बाबू के खिलाफ 22 अप्रैल को असॉल्ट केस दर्ज किया गया था.  जब एक्टर के खिलाफ ये केस दर्ज किया गया तब तक वो दुबई के लिए रवाना हो चुके थे. इसके पांच दिन बाद एक्टर के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया कि उन्होंने फेसबुक लाइव के दौरान पीड़िता की पहचान सबको बताई. साथ ही फेसबुक लाइव पर उन्होंने खुद को पीड़ित होने का दावा किया था और कुछ स्क्रीनशॉट्स भी दिखाने की बात कही थी. विजय बाबू ने आरोपों के बाद एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) की कार्यकारी समिति से भी इस्तीफा दे दिया था.

रिपोर्ट: अशु शुक्ला, रांची डेस्क