टीएनपी डेस्क (TNP DESK): मशहूर गायक केके का 31 मई को कोलकाता में एक संगीत कार्यक्रम के बाद निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर वापस मुंबई लाया गया है और गुरुवार दोपहर बाद वर्सोवा हिंदू श्मशान घाट में अंतिम संस्कार शुरू होगा. केके के फिल्म और संगीत उद्योग के सहयोगी अंतिम संस्कार के लिए पहुंच रहे हैं और गायक को अंतिम सम्मान दे रहे हैं.
प्रोग्राम के बाद पड़े बीमार
मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ यानि केके का 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया. कोलकाता के नज़रूल मंच में अपने प्रदर्शन के बाद, वह अपने होटल गए जहाँ वे बीमार पड़ गए जिसके बाद गायक गिर गए और उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. उन्हें रात करीब 10 बजे कोलकाता के सीएमआरआई अस्पताल में मृत घोषित किया गया था. केके का पार्थिव शरीर बुधवार 1 जून की शाम को मुंबई लाया गया. उनका अंतिम संस्कार वर्सोवा हिंदू श्मशान घाट में किया जाएगा. केके भारतीय फिल्म उद्योग में सबसे बहुमुखी गायकों में से एक थे.
रिपोर्ट: अशु शुक्ला, रांची डेस्क
Recent Comments