टीएनपी डेस्क (TNP DESK): 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' स्टार जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के बीच  हाई प्रोफ़ाइल मानहानि मामले  में जूरी ने बुधवार को फैसला सुनाया. जिसमें फैसला जॉनी डेप के पक्ष में सुनाया गया है.

एम्बर हर्ड भरेंगी जुर्माना

सात सदस्यीय वर्जीनिया जूरी ने पाया कि अभिनेत्री एम्बर हर्ड ने अपने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ दुर्व्यवहार के मानहानिकारक दावे किए थे, जिसकी एवज में उन्हें हर्जाने में $15 मिलियन देने का फैसला सुनाया गया है. जूरी ने कहा कि एम्बर हर्ड जॉनी डेप को 10 करोड़ डॉलर क्षतिपूर्ति और 5 करोड़ डॉलर दंडात्मक हर्जाने के रूप में देंगी. मानहानि के केस में पूर्व दंपति ने एक-दूसरे पर हिंसा का आरोप लगाया था. यह दुनिया का संभवत: पहला ऐसा मामला है, जब पूर्व पत्नी को अपने हमसफर रहे शख्स को इतनी बड़ी रकम अदा करनी होगी.

कोर्ट ने जॉनी डेप को भी माना दोषी

एम्बर हर्ड ने दावा किया था कि डेप ने अपनी शादी से पहले और बाद में उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. हर्ड के आरोपों को गलत बताते हुए जॉनी डेप ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया था. दरअसल हर्ड ने वाशिंगटन पोस्ट में एक आर्टिकल लिखा था और उसमें अपने पूर्व पति पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसे लेकर ही जॉनी डेप अदालत चले गए थे और कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुने जाने के बाद यह फैसला सुनाया. जूरी ने हर्ड का पक्ष भी सुना, जिसमें कहा गया कि डेप के वकील ने उन्हें बदनाम किया था और उनके दुर्व्यवहार के आरोपों को धोखा कहा था. जूरी सदस्यों ने कहा कि डेप को हर्ज़ाने के रूप में एक करोड़ 50 लाख डॉलर का भुगतान किया जाना चाहिए, जबकि हर्ड को 20 लाख डॉलर मिलने चाहिए. यानी कोर्ट ने जॉनी डेप को भी पूरे मामले में दोषी माना है. 

 

रिपोर्ट: अशु शुक्ला, रांची डेस्क