टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को दर्शकों से अच्छा खासा रेस्पान्स मिल रहा है. फिल्म की कमाई पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन अच्छी रही. पहले दिन जहां फिल्म ने 10.70 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से कम कमाई की. मगर, दूसरे दिन फिल्म ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी और फिल्म ने 12.75 करोड़ रुपये की कमाई की.

ये भी पढ़ें : 

हाई प्रोफ़ाइल मानहानि मामला: जॉनी डेप ने जीता केस, पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड को भरना होगा $15 मिलियन का जुर्माना

बता दें कि अक्षय की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज, भारतीय इतिहास के सबसे महान योद्धाओं में शुमार सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में अक्षय और मानुषी के अलावा संजय दत्त और सोनू सूद भी अहम किरदार में हैं.

भूल-भुलैया से कमाई में काफी पीछे अक्षय की फिल्म

वहीं बता दें कि अक्षय की फिल्म कार्तिक आर्यन की भूल-भुलैया 2 से शुरुआती कमाई में काफी पीछे है. पहले दिन भूल भुलैया ने 14.11 करोड़ तो दूसरे दिन 18.34 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इन दो दिनों में सम्राट पृथ्वीराज भूल भुलैया से कमाई के मामले में काफी पीछे है.