टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बॉलीवुड में कोरोना पांव पसारने लगा है. कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर के बाद अब कैटरीना कैफ भी कोरोना पॅाज़िटिव हो गई है. जानकारी के मुताबिक कैटरीना को इसी हफ्ते अपनी फिल्म क्रिसमस की शूटिंग करनी थी. मगर, कोरोना रिपोर्ट पॅाज़िटिव आने की वजह से फिल्म की शूटिंग आगे टालनी पड़ी. इस फिल्म में कैटरीना के साथ तमिल एक्टर विजय सेतुपत्ति काम कर रहे हैं. इस फिल्म को श्रीराम राघवन डायरेक्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 

अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की कमाई में उछाल, दूसरे दिन की इतनी कमाई

करण की पार्टी में शामिल होने वाले 50 से भी ज्यादा सेलेब्स हुए कोरोना संक्रमित

वहीं बता दें कि इससे पहले कार्तिक आर्यन, अक्षय कुमार और आदित्य रॉय कपूर भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 50 से भी ज्यादा और भी बॉलीवुड सेलेब्स के कोरोना संक्रमित होने की खबर है. ये सभी कारण जौहर की बर्थ डे पार्टी में शामिल हुए थे. करण जौहर ने यशराज स्टूडियो में अपनी आलीशान बर्थडे पार्टी दी थी. इस पार्टी में शाहरुख खान, कियारा आडवाणी समेत कई बॉलीवुड सितारें शामिल हुए थे.