टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. सलमान के घर गैलक्सी अपार्टमेंट में पुलिस जवानों की तैनाती भी की गई है. जॉइन्ट पुलिस कमिश्नर विश्वास नागरे पाटिल और डीसीपी मंजूनाथ सेंगे खुद सलमान से मिलने गैलक्सी पहुंचे. वहां पर काफी देर तक उन्होंने सभी से पूछताछ की, फिर वो वहां से निकल गए. पुलिस जांच में जुट गई है और धमकी भरे लेटर भेजने वाले शख्स का पता लगा रही है.

बता दें कि एक अज्ञात शख्स ने सलमान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी दी थी. यह धमकी एक लेटर द्वारा दी गई थी. इसमें लिखा था कि सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्द तुम्हारा हाल भी सिद्धू मुसेवाला जैसा होगा.

ये भी पढ़ें:

अब किंग खान भी हुए शिकार, पहले कैटरीना , कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर हो चुके हैं पॅाज़िटिव

मॉर्निंग वाक के दौरान सलीम खान को मिला लेटर

सलमान के पिता सलीम खान रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे. उनके साथ उनके दो बॉडीगार्ड भी थे. इसी दौरान सलीम खान जिस बेंच पर बैठते हैं उसी बेंच पर एक लेटर पड़ा हुआ था. एक बॉडीगार्ड की नजर उस पर पड़ी. जब उस लेटर को पढ़ा गया तो उसमें सलीम खान और सलमान खान को जान से मारने की धमकी थी. हालांकि, सलीम खान ने पुलिस को दी शिकायत में किसी पर भी शक नहीं जताया है. बता दें कि सलमान खान अपनी पूरी फॅमिली के साथ गैलक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. हाल ही में वे दुबई से IIFA में शामिल होकर लौटे हैं.