टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र के चाहने वालों के लिए बुरी खबर है. धर्मेन्द्र की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत सिरियस बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार उन्हें मुंबई के ब्रीच कैन्डी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अभी तक उनके परिवार की ओर से इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया गया है.
ये भी पढ़ें:
फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के बहाने: सदियों में लिखे जाने वाले महाकाव्य पृथ्वीराजरासो के बारे में जानिये
मई में भी तबीयत बिगड़ने के कारण हुए थे अस्पताल में भर्ती
86 वर्ष के धर्मेन्द्र की पिछले महीने भी तबियत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें इसी अस्पताल में भर्ती किया गया था. ठीक होने के बाद धर्मेन्द्र ने वीडियो भी शेयर किया था और अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने उस समय कहा था कि थोड़ी सि लापरवाही के चलते थोड़ी प्रॉब्लम हो गई थी , अब स्थिति ठीक है. इस दौरान वे अपनी आने वाली फिल्म ‘अपने-2’ की शूटिंग कर रहे थे.
अपने-2 के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखेंगे धर्मेन्द्र
उम्र के इस पड़ाव में भी धर्मेन्द्र काम करने में पीछे नहीं हैं. वे खुद की प्रोडक्शन की फिल्म ‘अपने-2’ में तो काम कर ही रहे हैं. इसके साथ ही वे कारण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन और शबाना आजमी भी दिखेंगी. यह फिल्म 2023 में रिलीज होगी.
Recent Comments