टीएनपी डेस्क(TNP DESK): केके का आखिरी गाना रिलीज हो चुका है. पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्म शेरदिल में उन्होंने अपना आखिरी गाना गाया है. इस गाने के बोल हैं- धूप पानी बहने दे. इस गाने को लिखने वाले मशहूर गीतकार गुलजार KK को याद करते हुए भावुक हाे गए. उन्होंने कहा कि शायद इस गाने के जरिए वो गुड बाय ही कहने आए थे.

गुलजार के फिल्म माचिस से हुई थी KK के कैरियर की शुरुआत

गुलजार KK के जीवन में बहुत ही अहमियत रखते थे. इसका एक कारण ये भी था कि बॉलीवुड की जिस फिल्म में पहला गाना KK ने गाया था वो गुलजार की फिल्म थी. फिल्म का नाम था ‘माचिस’. इस फिल्म को लिखा भी था गुलजार ने और डायरेक्ट भी किया था. फिल्म के सारे गानों को भी गुलजार ने ही लिखा था. फिल्म का सबसे हिट सॉन्ग रहा था, ‘छोड़ आए हम वो गलियां’. इसी गाने से बॉलीवुड में KK की सिंगिंग सफर की शुरुआत हुई थी. कमाल की बात ये है कि KK के बॉलीवुड कैरियर का पहला और आखिरी गाना दोनों  ही गुलजार ने ही लिखी. ये भी किसी संयोग से कम नहीं है.

ये भी पढ़ें: 

अरमान मलिक Ed Sheeran के “2 स्टेप” के वर्जन में काम करने के लिए बेहद उत्साहित

गुलजार ने कही ये बात

गुलजार ने इस बारे में कहा कि शेरदिल में ऋजित (मुखर्जी, निर्देशक) ने मुझ पर एहसान किया है. इतनी खूबसूरत फिल्म के लिए न सिर्फ मुझे लिखने को मिला, बल्कि केके से सदियों बाद मिलने का मौका मिला. केके ने सबसे पहले माचिस में मेरा एक गाना गाया था, 'छोड़ आए हम वो गलियां...' जब वह शेरदिल के लिए गीत गाने आए, तो मेरा दिल खुशी से भर गया. यह शर्म की बात है कि इस गाने को उनके अंतिम गीतों में से एक के रूप में होना पड़ा. यह ऐसा है जैसे वह अलविदा कहने आए हों."