टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा कुछ दिनों पहले एक डिबेट में हिस्सा लेते हुए पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया था जिसकी हर तरफ आलोचना हो रही है. खाड़ी देशों की आपत्ति के बाद हालांकि भाजपा ने नुपुर को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से हटा दिया है. नुपुर का कहना है कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. हर तरफ हो रहे विरोध के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत नूपुर के समर्थन में उतर आई हैं. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में, रनौत ने शर्मा के खिलाफ मौत की धमकी की भी निंदा की और लोगों से कानूनी रास्ता अपनाने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें:
राजकपूर ने जब तड़-तड़ चला दी थीं गोलियां - जानिये रोमांटिंक मिज़ाज के शो मैन के ऐसे कई किस्से
‘खुद डॉन ना बने’
कंगना ने अपनी स्टोरी में लिखा कि नूपुर अपनी राय के लिए हकदार हैं, मैं उनक मिल रही सभी धमकियों को भी देख रही हूं. जब हिंदू देवताओं का अपमान किया जाता है, जो लगभग हर दिन किया जाता है, तो हम कोर्ट जाते हैं, कृपया ऐसा ही करें, खुद को डॉन बनाकर खेलने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने आगे लिखा कि यह अफगानिस्तान नहीं है, हमारे पास एक उचित कामकाजी सरकार है जिसे लोकतंत्र नामक प्रक्रिया के साथ चुना जाता है. जो लोग ये भूल रहे हैं, ये उनके लिए याद दिलाने के लिए है.
टीवी डिबेट के दौरान दिया था बयान
बता दें कि करीब 10 दिन पहले नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद के बारे में टिप्पणी की थी. इसके बाद उनका विरोध होने लगा. मामला बढ़ते देख बीजेपी ने उनको पार्टी से निलंबित कर दिया. इस बयान को लेकर इस्लामिक देशों ने भी भारत की निंदा की थी, जिसके बाद भारत ने भी उनपर पलटवार किया है.
Recent Comments