टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 जोरदार कमाई कर रही है. फिल्म जल्द ही 175 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा छू सकती है. बता दें कि फिल्म 20 मई को रिलीज हुई थी. फिल्म को शानदार ओपनिंग मिली थी. बाद में अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के रिलीज होने के बाद भी फिल्म की कमाई पर कुछ खास असर नहीं पड़ा. अक्षय की फिल्म के सामने भी फिल्म कमाई करती जा रही है. फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं भारतीय बाजार की बात करें तो फिल्म ने अब तक 168 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 175 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी.
अनीस बज्मी ने फिल्म को किया है डायरेक्ट
भूल भुलैया 2 की ये कमाई इसलिए भी खास है क्योंकि कोरोना के बाद ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म है. बता दें कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में तब्बू, राजपाल यादव और संजय मिश्रा भी अहम रोल में है. इस फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है.
Recent Comments