टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मेगास्टार कमल हसन हाल ही में अपनी फिल्म विक्रम को लेकर दर्शकों के बीच आए हैं. इस फिल्म में उनके अलावा विजय सेतुपति और फरहाद फासिल भी अहम रोल में हैं. फिल्म रिलीज के बाद से ही कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है.
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कमाए इतने करोड़ रुपए
फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक कुल 192 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, वहीं सिर्फ तमिल नाडु में फिल्म ने 91 करोड़ रुपए के करीब कमाई कर ली है. इस कमाई के साथ ही तमिलनाडु में विक्रम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. फिल्म ने इस साल रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म kgf चैप्टर 2 का रिकॉर्ड तोड़ दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं इस फिल्म को तमिल नाडु में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म वालिमाई का रिकॉर्ड तोड़ना बाकी है.
बता दें कि जिस तरह से लोग इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं जल्द ही फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार सकती है.
Recent Comments