टीएनपी डेस्क(TNP DESK): HBO का फेमस टीवी सीरीज ‘गेम्स ऑफ थ्रोन्स’ तो आपने याद ही होगा. इस सीरीज के बारे में तो ऐसा कहा जाता था कि जिसने ये सीरीज नहीं देखा उसने कुछ भी नहीं देखा. ‘विन्टर इज कमिंग’ का टैगलाइन भी याद होगा. तो इस सीरीज के चाहने वालाओं के लिए खुशखबरी है. इस सीरीज के सीक्वल पर काम हो रहा है और माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी. गेम्स ऑफ थ्रोन्स को डेविड बेनिओफ़ और डीबी वीस द्वारा निर्मित, फैंटेसी ड्रामा टेलीविज़न सीरीज़ अपने आठवें और अंतिम सीज़न के बाद समाप्त हुई थी. इसका प्रीमियर 14 अप्रैल, 2019 को हुआ और 19 मई, 2019 को यह सीरीज समाप्त हुआ.   

ये भी पढ़ें:

रांची मामला: गो'ली चलाने से पहले वाटर कैनन, आंसू गैस का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया- अब HC ने सरकार से पूछा

जॉन स्नो की कहानी रह गई थी अधूरी

Games of Thrones के इस सीक्वल की बात करें तो यह इस सीरीज के फ़िनाले के बाद की जॉन स्नो की कहानी को बयां करेगी. बता दें कि गेम्स ऑफ थ्रोन्स के फ़िनाले मतलब कि आठवें सीजन में जॉन स्नो को पता चल चुका था कि उसका असली नाम जॉन स्नो नहीं बल्कि एगॉन टार्गैरियन है और उसे ही आयरन थ्रोन का उत्तराधिकारी चुना गया था. इस सीरीज के अंत में दिखाया जाता है कि खलिसी को मारने के बाद जॉन स्नो को फिर से उत्तरी दीवार के उस पार भेज दिया जाता है. सीक्वल में इसी के आगे की कहानी बताई जाएगी.

बता दें कि गेम्स ऑफ थ्रोन्स की प्रीक्वल सीरीज, 'हाउस ऑफ द ड्रैगन', भी 22 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस सीरीज की कहानी गेम्स ऑफ थ्रोन्स की घटनाओं से 200 साल पहले की है, जिसमें हाउस टार्गैरियन के इतिहास के बारे में बताया गया है.