टीएनपी डेस्क (TNP DESK): बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राजकुंद्रा की पत्नी की फिल्म निकम्मा (Nikamma) 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने निकम्मा फिल्म से 14 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. उनके खूबसूरती और बोल्डनेस के फैन दिवाने हैं. शिल्पा शेट्टी ने एक से बढ़कर एक सुपरस्टार के साथ में काम किया है. और बहुत नाम कमाया है. बता दें कि इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ- साथ भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दासानी और जबकि शर्ली सेतिया की डेब्यू फिल्म है, और एक्टर अभिमन्यु दसानी की ये दूसरी  फिल्म है. अपनी पहली फिल्म में भाग्यश्री के बेटे दर्शकों पर अपना जादू चलाने में कामयाब रहे थे. लेकिन दूसरी फिल्म बुरी तरह पीट गई है.  

ये भी पढ़ें:

ब्रह्मास्त्र के हो रहे विरोध के बीच फिल्म के डायरेक्टर ने दी सफाई, कही ये बात

साबिर खान किया डायरेक्ट

इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यु दसानी मुख्य भूमिका में है, शर्ली सेतिया भी इस फिल्म का हिस्सा है. इस फिल्म को साबिर खान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी को पिरोने में नाकाम रहे राइटर . इस फिल्म में अभिमन्यू आदि की भूमिका निभा रहे है. इस फिल्म की पटकथा बेहद कमजोर है. फिल्म का फोकस देवर, भाभी का रिश्ता है. इस रिश्ते पर हम पहले भी कई बेहतरीन फिल्में देख चुके हैं. फिल्म की कहानी को लव स्टोरी बनाने की कोशिश की जाती है. पर उसमें भी सफल नहीं हो पाती है. ये तेलगू में सुपरहिट रही है, लेकिन इसका हिंदी रुपातरण इतनी खराब रही है.  

फिल्म एक करोड़ से भी कम हुई कमाई

फिल्म ने पहले दिन ही 70 लाख की कमाई की थी. और जो काफी निराशजनक है, कमाई के मामले में काफी पीछे रह गयी थी. जो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. और 1 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं की और फिल्म के सभी कलाकार ने दर्शकों को निराश किया और अपना नाम नहीं बना सकी हैं. निकम्मा साल 2017 की तेलगू भाषा की फिल्म एमसीए (मिडिल क्लास अब्बाय) की रीमेक निकम्मा दर्शकों प्रभावित करने में नाकाम रहीं. तेलगू भाषा की जो कि एक औसत फिल्म थी. बता दें कि पहले दिन फिल्म ने 51 लाख रुपये कमाएं, वहीं दूसरे दिन सिर्फ 47 लाख रुपये ही कमा पाई है. लेकिन पहले, दूसरे दिन को मिलाकर फिल्म अब तक 97 लाख की कमाई कर पाई है.

बॉलीवुड की फिल्में हो रही है लगातार फ्लॉप

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड की हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहीं है. वहीं फैंस का भी फिल्मों के प्रति क्रेज खत्म हो गया है. इसी कारण बड़ी- बड़ी बजट की फिल्में फ्लॉप हो रही है. शाहिद कपूर की जर्सी, अजय देवगन की फिल्म रनवें 34, टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2, कंगना रनौत की धाकड़, रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार, अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज सभी फिल्म शामिल है.