टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने आज यानि 7 नवंबर को अपना 69वा बर्थडे बनाया. अपने जन्मदिन पर उन्होंने एक बड़ी पार्टी ऑर्गेनाइज की. इस पार्टी में साउथ सुपरस्टार से लेकर बॉलीवुड के स्टार भी शामिल हुए. कमल हासन के इस पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. खासकर एक तस्वीर जो लोगों को काफी पसंद आ रही है जिसमें बॉलीवुड स्टार आमिर खान नजर आ रहे हैं. जी हां आमिर खान चेन्नई में होस्ट कमल हासन की बर्थडे पार्टी पर पहुंचे. जहां उन्होंने कमल हसन का बर्थडे मनाया. इस खास मौके पर कई सुपरस्टार मौजूद थे.
दो गजनी एक फ्रेम में
कमल हासन की बर्थडे पार्टी में एक तस्वीर लोगों को काफी पसंद आई और यह अब सोशल मीडिया पर काफी सर्कुलेट हो रही है. जिसमें दो गजनी एक साथ नजर आए जी हां बात कर रहे हैं बॉलीवुड के गजनी फिल्म के लीड हीरो आमिर खान और साउथ के गजनी फिल्म के लीड हीरो सूर्या. बता देंगे 2005 में तमिल में गजनी रिलीज हुई थी जिसके बाद 2007 में बॉलीवुड में इसका रीमेक बनाया गया. साउथ वाले में सूर्य ने लीड रोल प्ले किया था और बॉलीवुड में आमिर खान ने, ऐसे में यूजर ऑफिस पर अपनी कमेंट कर रहे हैं सब लिख रहे हैं कि कमल हसन की बर्थडे पार्टी में 2 गजनी एक ही फ्रेम में
माँ के इलाज के लिए गए है आमिर
आमिर खान कुछ दिनों से चेन्नई में ही है. दरअसल वहां उनकी मां का इलाज चल रहा है जिसके लिए वह चेन्नई में ही रह रहे हैं यही वजह रही कि वह काफी आसानी से कमल हासन की बर्थडे पार्टी में अटेंड कर पाए वही देश और दुनिया से कमल हासन को बर्थडे को लेकर बधाइयां मिल रही हैं हर कोई उनके लंबे उम्र की मनोकामनाएं कर रहा है
Recent Comments