टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बॉलीवुड के पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा रिलीज होने वाली है. मगर, रिलीज से पहले ही फिल्म का बॉयकाट हो रहा है. सोशल मीडिया पर बॉयकाट लाल सिंह चड्डा ट्रेंड हो रहा है. इससे फिल्म के मेकर्स काफी चिंतित हैं. लगातार हो रहे बॉयकाट के बीच आमिर खान ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि उन्हें इस मुल्क से प्यार नहीं है, ऐसा नहीं है. जो लोग ऐसा सोच रहे हैं वे गलत सोच रहे हैं.
“मुझे देश से बहुत प्यार है”
आमिर खान ने कहा कि एक फिल्म बनाने में बहुत मेहनत लगती है. कई लोगों के इमोशन फिल्म से जुड़े होते हैं. आप फिल्म देखने के बाद उसे पसंद कर सकते हैं या नापसंद, ये आपका अधिकार है. उन्होंने कहा कि फिल्म रिलीज होने से पहले ऐसी चीजें हर्ट करती हैं. उन्होंने कहा कि पता नहीं लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैँ मानता हूं कि कुछ लोगों को लगता है कि मुझे इस देश से प्यार नहीं है, लेकिन मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं, कि ऐसा नहीं है. वे जैसा सोच रहे हैं, वो सच नहीं है. मुझे अपने देश और यहां के लोगों से बहुत प्यार है. उन्होंने लोगों से विनती कि है कि उनकी फलं का बॉयकाट ना करें. उन्होंने सभी से फिल्म देखने की अपील की है.
11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्डा 11 अगस्त को थिएटर में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है. वहीं इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन भी रिलीज हो रही है. दोनों ही फिल्मों के इस क्लैश में कौन सी फिल्म बाजी मारती है ये देखने वाली बात होगी. मगर, आमिर ने कहा कि दर्शक दोनों फिल्मों को देखे और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल करें.
Recent Comments