टीएनपी डेस्क(TNP DESK):प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार बीमार पड़ गए. उनमें कोरोना का लक्षण दिखा. इस कारण वे अपने घर में बंद हो गए हैं. उन्होंने अपने को आइसोलेट कर लिया है इस कारण से उनके कई कार्यक्रम स्थगित हो गए हैं.
जानिए विस्तार से उनके बीमार होने का कारण
दरअसल फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'सिरफिरा' के प्रमोशन में लगे हुए थे. यह फिल्म आज ही सिनेमाघर में रिलीज हुई है. प्रमोशन के दौरान क्रू मेंबर्स के साथ रहने की वजह से उन्हें संक्रमण हुआ है. सूत्रों के अनुसार क्रू मेंबर्स में कुछ लोगों की तबीयत खराब थी और टेस्ट के बाद वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. प्रमोशन के दौरान ही अक्षय कुमार की तबीयत खराब होने लगी थी. फिर उन्होंने कोविड-19 टेस्ट करवाया. रिपोर्ट में वे संक्रमित पाए गए. इसलिए उन्होंने अपने को आइसोलेट कर लिया है.
अक्षय कुमार ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द किए
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अक्षय कुमार ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. मुकेश अंबानी के सुपुत्र अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट के विवाह समारोह में वे शामिल नहीं होंगे. इसके अलावा फिल्म प्रमोशन में भी वो नहीं जाएंगे. डॉक्टर से उन्होंने सलाह ली है और आवश्यक दवा का सेवन शुरू कर दिया है.
Recent Comments