टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर का आज 64 वां जन्मदिन है. सभी लोग उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में उनकी बहू आलिया भट्ट ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. आलिया ने अपनी हल्दी सेरेमनी की एक फोटो शेयर करते हुए नीतू कपूर को बर्थडे विश किया है. आलिया ने इस पोस्ट मे लिखा है कि सबसे खूबसूरत शख्स को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई. मेरी सासू मां, दोस्त और जल्दी ही बनने वाली दादी मां भी. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं' वहीं इस फोटो को नीतू ने अपनी प्रोफाइल पर शेयर करते हुए लिखा, 'लव यू सो मच.' बता दें कि नीतू कपूर के बेटे रणबीर कपूर ने हाल ही में आलिया भट्ट से शादी की है. वही आलिया मां भी बनने वाली हैं.
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू हुई बॉलीवुड कैरियर
नीतू कपूर के जीवन की बात करें उन्होंने अपना फिल्मी कैरियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म सूरज से की थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में साइड रोल किया. उन्हे बतौर लीड पहली फिल्म रणधीर कपूर के साथ रिक्शा वाला मिली. मगर, उनकी ये फिल्म नहीं चली. उन्हें पहचान नासिर हुसैन की मशहूर फिल्म यादों की बारात से मिली. इस फिल्म का हिट सॉन्ग ‘लेकर हम दीवाने दिल’ से नीतू कपूर ने सबका मन मोह लिया. इसके बाद उन्होंने एक से बड़ी एक हिट फिल्म दी. उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म अमर अकबर और एंथनी रही.
अभिनेता ऋषि कपूर से की शादी
1980 में उन्होंने ऋषि कपूर से शादी कर ली. शादी के बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया को अलविदा कर दिया. उनकी बतौर लीड आखिरी फिल्म “गंगा मेरी मां" थी. इसके बाद उन्होंने इम्तियाज अली की 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘लव आज कल’ में कैमियो कर दोबारा फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने अभिनय करना जारी रखा. अभी हाल ही में उनकी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ रिलीज हुई है. इस फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं.
Recent Comments