टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह आए दिन सुर्खियों में रहती है. कभी अपने गाने को लेकर तो कभी अपने सोशल मीडिया पोस्ट से चर्चाओं में बनी रहती हैं. इसी बीच अक्षरा सिंह एक बार फिर से नए विवादों के कारण चर्चा में हैं. दरअसल पटना के महिला थाने में अक्षरा सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत उन्होंने यूट्यूब पर खबरों को लेकर की है. उन्होंने कुछ यूट्यूबरों के खिलाफ FIR की है. जिसमें उन्होंने कहा कि यूट्यूब पर खबरें चलाकर उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है. अक्षरा सिंह ने कहा कि ऐसी खबरें जिनका उनसे कोई संबंध नहीं है उसे चलकर उनकी छवि को बिगाड़ा जा रहा है. साथ ही कई तरह की अभद्र टिप्पणियाँ भी की जा रही हैं.
अभद्र टिप्पणी करने का आरोप
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही उनके पिता ने भी सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन इस बार अक्षरा सिंह ने आईटी एक्ट के तहत दो मोबाइल नंबर पर FIR दर्ज कराया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. इस बात से अक्षरा काफी गुस्से में हैं.
अक्षरा सिंह का एक नया गाना 'घुंघरू' जल्द होगा रिलीज
इसी बीच अक्षरा सिंह का गाना 'पटना की लड़की है' रिलीज हुआ है. इस गाने में अक्षरा सिंह एक्शन करती नजर आई हैं. गाना अक्षरा सिंह के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. फैन्स इस गाने पर खूब प्यार लूटा रहे हैं. साथ ही उनके एक और नया गाना 'घुंघरू' रिलीज होने वाला है. गाने का टीजर रिलीज हो चुका है. फैन्स टीजर को काफी पसंद कर रहे हैं. भोजपुरी गाना 'घुंघरू' को अक्षरा सिंह ने खुद गाया है. साथ ही उन्होंने इस वीडियो में एक्टिंग भी की है
Recent Comments